शिक्षक डायरी pdf कक्षा 6 वी teacher diary pdf in hindi/teacher diary class 6th teacher diary pdf in hindi

 शिक्षक डायरी कैसे बनाये ?

इस पोस्ट में आप शिक्षक डायरी लिखना सीखेंगे पूरा ध्यान से पोस्ट को पढेंगे  तथा पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने शिक्षक डायरी में नोट कर सकते हैं कक्षा छठवीं विषय गणित कक्षा छठवीं विषय विज्ञान कक्षा छठवीं विषय सामाजिक विज्ञान इन विषयों पर आपको विभिन्न अध्याय पर शिक्षक डायरी बिंदुवार तरीके से सीखेंगे 

teacher diary शिक्षक डायरी बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें 



  • शिक्षक डायरी बनाते समय  पाठ के बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन करें  
  • बच्चों के पूर्व ज्ञान को ध्यान में रखकर एवं पाठ्यक्रम और पाठ योजना को मध्य नजर रखते हुए शिक्षक डायरी तैयार करें।
  • बच्चों को क्या पढ़ाना है।
  • आपके कक्षा का समय कितना है।
  • आपके बच्चों का समझ स्तर क्या है कितने बिंदु एक क्लास में कवर हो जाएगी । 

क्यों जरुरी है? शिक्षक डायरी बनाना -

  1. आप नियमित क्लास लेते हो की नही इस बात की जानकारी देने के लिए 
  2. आप नियमित कक्षा ले रहे हैं कि नहीं इस बात की जानकारी आप के प्रधानाध्यापक डेली बेसिस पर लेते हैं इसलिए शिक्षक डायरी बनाना बहुत ही जरूरी है 
  3. आप क्या एक ही पाठ को पूरे सत्र भर पढ़ा रहे हैं क्या या दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार नियमित समय पर उसको कंप्लीट करा रहे हैं कि नहीं इस बात की जानकारी के लिए भी डेली डायरी बहुत जरूरी है ।
  4. डेली डायरी बनाने से शिक्षक को पूरी तरह से पता होता है कि हमें कक्षा में क्या-क्या कर और कैसे अध्ययन कार्य करवाना है किन बिंदुओं के आधार पर हमें अध्यापन कार्य करवाना है यह बिल्कुल क्लियर होता है।
  5. यदि कोई अधिकारी आपकी स्कूल में जांच के लिए आते हैं तो सबसे पहले आप के शिक्षक डायरी को चेक करेंगे कि आप सही तरह से अध्यापन कार्य और नियमित तरीके से अध्यापन कार्य पूर्ण करा रहे हैं कि नहीं इस बात की जानकारी आपकी डेली डायरी से ही मिलेगी इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षक डायरी आपको नियमित तौर पर तैयार करना ही है।

अध्यापन बिंदु कैसे लिखे ?

जैसा की वीडियो में बताया गया है कि अध्यापन बिंदु या बच्चे क्या सीखेंगे इसके बारे में आप स्थित रूप से वीडियो में देख ही चुके हैं। फिर भी यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि व अध्यापन बिंदु तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का हमको ध्यान रखना है कि आपकी अध्याय में किस टॉपिक पर चर्चा करनी है क्या उसकी जरूरत है क्या सहायक सामग्री की जरूरत है जो आपके पास उपलब्ध होगा उन्हीं बिंदु के आधार पर आपको अध्यापन बिंदु तैयार करना है-
  1. इस अध्याय से बच्चे क्या सीखेंगे। 
  2. बच्चों को उदाहरण से क्या सीख मिलेगी ।
  3. अपने दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजों के बारे में क्या इस अध्याय से शिक्षा मिलेगी। 
  4. विषय वस्तु को उदाहरण के साथ हम कैसे समझा सकते हैं इन बातों का भी ध्यान रखना। 
  5. मेन जो टॉपिक होते हैं उनके प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही आपको अध्यापन बिंदु तैयार करना है।


कक्षा गतिविधि कैसे तैयार करें ?

शिक्षक डायरी में सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कक्षा गतिविधि कक्षा में आप अपने बच्चों के साथ शिक्षण  की सामग्रियों के साथ आप कैसे गतिविधि कराते हैं इसी बात को आप को इस बिंदु पर लिखना है जो आपके पास टीएलएम उसी के आधार पर आप गतिविधि कक्षा में करवाएंगे अगर नहीं है तो कुछ आप अपने से जुगाड़ करा कर भी गतिविधि कराएंगे बहुत सारे ऐसे टॉपिक मिलेंगे ऐसे उदाहरण मिलेंगे जो आप अपने स्कूल से भी व्यवस्था कर सकते हैं और बहुत सारे ऐसे टॉपिक मिलेंगे जिनके लिए सहायक सामग्री उपलब्ध करा पाना मुश्किल होता है तो आप इन बातों का भी ध्यान रखिए कि आपको शिक्षण गतिविधि में जो आसानी से उपलब्ध हो और सहायक सामग्री के लिए ज्यादा मशक्कत करना ना पड़े ऐसे व्यवस्था आप अपने स्कूल में कराइए और इन्हीं गतिविधियों को आप क्लास में भी करवाइए कक्षा गतिविधि के अंतर्गत जो विषय है उन को ध्यान में रखकर ही आप तैयार करें



यदि आपको पीडीएफ के पासवर्ड ढूंढने में मुश्किल हो रही है तो इस पेज के सबसे ऊपर में जो वीडियो लिंक दिया गया है उस वीडियो को पूरी तरह से पूरा बिना इसकी किए बिना फॉरवर्ड किए आप वीडियो को ध्यान से देखिए उसमें आपको 6 अंक दिया गया है और वही पासवर्ड इस पीडीएफ में डालेंगे तो आप ओपन कर सकते हैं इसलिए आप ध्यान से वीडियो को देखिए

अपने बच्चे की भविष्य कैसे बनाये ? ये काम अभी से करे ! 

हमारे साथ जुड़े फ्री में पीडीऍफ़ पाए  टेलीग्राम 

PDF link



You have to wait 70 seconds.


Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts