how to write teacher diary in school|school teacher diary pdf|शिक्षक डायरी कैसे लिखे?

 how to write teacher diary in school|school teacher diary pdf|शिक्षक डायरी कैसे लिखे?

आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे शिक्षक डायरी कैसे लिखेंगे ? प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक डायरी तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इन्हीं विषय पर अपन चर्चा करेंगे शिक्षक डायरी क्यों महत्वपूर्ण है? हमें क्या डेली  लिखना चाहिए या नहीं? इसके बारे में विस्तृत से जानेंगे। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए एवं समझिए-


शिक्षक डायरी लिखना क्यों जरूरी है? (how to write teacher diary)

शिक्षक डायरी इसलिए जरूरी है। क्योंकि हमें कक्षा में क्या गतिविधि करानी है। और आने वाले कक्षा की क्या योजना होती है। उसे विस्तृत रूप रूप से हम शिक्षक डायरी के माध्यम से बता सकते हैं। हमारे उच्च अधिकारी अर्थात प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य महोदय जी को हम अवगत कराते हैं कि हमारे पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा में गतिविधियां कराई जाती है। एवं इकाइयां पढ़ाई जाती है शिक्षक डायरी के माध्यम से हम प्रतिदिन अपने प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य जी को अवगत कराते हैं। कि हमारी इकाई के प्रत्येक बिंदु पर ध्यान दिया जाता है। शिक्षक डायरी से हमें यह भी जानकारी प्राप्त होती है कि हमें क्या तैयारीकरना है ? खुद को किस विषय पर अधिक जोर देना चाहिए यह भी,और हमें अपने आप को आकलन करने का एक तरीका भी है।



शिक्षक डायरी लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

  • बच्चों के पूर्व ज्ञान को मध्य नजर रखते हुए कक्षा गतिविधि तैयार करनी चाहिए। 
  • इकाई में दिए गए बिंदुवार अध्यापन कार्य कराने हेतु शिक्षक डायरी तैयार करनी चाहिए ।
  • शिक्षण विधि उपलब्ध हो या उपलब्ध कराने में आसानी हो ऐसे बिंदुओं को ध्यान में रखकर शिक्षक डायरी  तैयार करनी चाहिए। 

कक्षा गतिविधि कराते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

  1. सभी बच्चों को सही आवाज सुनाई देनी चाहिए । 
  2. सभी बच्चे के पास प्रकाश की व्यवस्था सही होनी चाहिए । 
  3. सभी बच्चों को समान नजरों से देखा जाना चाहिए।  
  4. सभी बच्चों को विषय वस्तु के सही जानकारी प्राप्त हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए । 
  5. शिक्षण सामग्री सभी बच्चे उपयोग कर सके यह बात की विशेष ध्यान रखनी चाहिए । 

जो बच्चे सीख नहीं पाते हैं उनके लिए क्या उपाय होनी चाहिए? 

जो बच्चे समझने में या सीखने में समय लगाते हैं या दिक्कतें होती है। उन बच्चों के लिए विशेष कक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए उनको बार-बार अभ्यास करवा कर बेसिक ज्ञान से शुरुआत कराकर फिर से अभ्यास कराकर उन्हें समझाया जा सके यह उपाय होनी चाहिए।

प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए शिक्षक डायरी के समय किन बातों का विशेष ध्यान रखनी चाहिए? 

कक्षा पांचवी के बच्चे या प्राथमिक स्तर के बच्चे के समझ  बहुत ही नाजुक होती है। और केवल वह अनुकरण और छाया चित्र के माध्यम से छूकर, महसूस कर, इन विधियों के माध्यम से आसानी से समझते हैं ।यदि कोई बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं तो उन्हें प्रेशर नहीं करना चाहिए जितना समझ सके उतना ही काफी है। कई सारे इकाइयों में थोड़ा कठिन या जटिल अध्यापन बिंदु है जिन्हें बच्चे को समझने में दिक्कतें हो सकती है या उन्हें समझने की आवश्यकता नहीं है ऐसे बिंदुओं को हमें इग्नोर कर देना चाहिए ।अगर बच्चे समझते हैं तो आप उन्हें बस बेसिक जानकारी देकर समझा सकते हैं।



click here to pdf Download





Previous Post
First

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts