मिडिल स्कूल के बच्चों को कैसे पढ़ाएं ? How to Teach Middle School Students

 यदि आप शिक्षक हैं और मिडिल स्कूल को पढ़ा रहे हैं। आज के इस ब्लॉग में आपको समय देना बहुत ही जरूरी है जी हां मिडिल स्कूल में बच्चे ऐसे ऐज  में होते हैं ना ही बचपन कह सकते हैं। ना ही किशोरावस्था कह सकते हैं। ये दोनों अवस्था के बीच में रहते हैं इनको समझना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। मिडिल स्कूल के बच्चों को कैसे पढ़ाएं?(How to Teach Middle School Students) 

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको बच्चे लोग को समझने में आसानी होगी।




निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर आप मिडिल स्कूल के बच्चों के साथ कम्युनिकेशन

(Communicating with Middle School Students) बढ़ा सकते हैं-

अपने पाठ को छोटे-छोटे विभाजित कीजिए-

STEPS Communicating with Middle School Students
1. Divide your lesson into chunks.
2. Limit the number of lectures.
3. Teach with visuals.
4. Build your lessons around your student's voices.
5. Value your student's emotions.
6. Keep your lesson plans diverse.

1 अपने पाठ को भागों में बांटें(Divide your lesson into chunks)-सबसे पहले अपने पाठ को छोटे-छोटे भाग में बाँटिये अर्थात 7 मिनट या 10 मिनट ऐसे टुकड़ों में आपको विभाजित करना है। ताकि आपके जो पाठ /अध्याय हैं और रोचक पूर्ण तरीके से बच्चों को आकर्षित करते रहे। 
  • सबसे पहले बच्चों को उनके पूर्व ज्ञान के अनुसार उनको वाद-विवाद कराइए , प्रयोग करवाइए या कोई ऐसा लेखन कार्य दीजिए जिससे बच्चे खुद करने लगे खुद से सीखने लगे यह सबसे पहले आपको करना है।


2 सटीक अर्थ समझाइये(limit the amount of lecture) - रिसर्च से पता चला है कि मिडिल स्कूल के बच्चे केवल 10 या 12 मिनट के व्याख्यान को सहन कर सकते हैं या संभाल सकते हैं। इससे अधिक उनका दिमाग आपके जो अर्थ समझाने के तरीका है उसको हटाना शुरू कर देते हैं और उनका ध्यान भटक जाता है। और हम सब जानते हैं कि व्याख्यान विधि कितना महत्वपूर्ण है अध्यापन कार्य में इस समस्या को आप निम्नलिखित विधियों के माध्यम से निपट सकते हैं- 
  • कोई भी कहानी या कविता पढ़ा रहे हैं उसको केवल पुस्तक पढ़ कर या फिर ब्लैक बोर्ड में लिखकर ना बताएं कक्षा के सभी दिशाओं में घूमे और बच्चे लोग को जैसे कहानी सुना रहे हैं गीत गा रहे हैं ऐसे रोचक तरीके से अध्यापन करवाएं। 

  • जब आप कोई भी गतिविधि कर आते हैं तो बच्चों से आंख मिलाना बिल्कुल सुनिश्चित करें सुनिश्चित करें कि वे जानते हैं कि आप उनसे सीधे बात कर रहे हैं इसलिए आई कांटेक्ट होना बहुत ही जरूरी है अगर आप विषय को अच्छी तरह से समझाना चाहते हैं तो आई कांटेक्ट बहुत महत्वपूर्ण पहलू है इस पर अवश्य ध्यान रखें।

😇How to Teach Middle School Students

3 विडियो का उपयोग करके पढ़ाएं(Teach with visuals)- वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि बच्चे सुनने से ज्यादा देखने (विजुअल) में ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं। आपके स्कूल यदि टेलीविजन की व्यवस्था है तो उसमें जरूर प्रोजेक्ट बनाइए और अच्छा-अच्छा विजुअल दिखाइए विषय से संबंधित इससे पढ़ाने में भी मजा आता है और बच्चों को पढ़ने में भी बहुत मजा आता है इसलिए ऐसा विजुअल तरीका जरूर अपनाएं अगर नहीं है तो व्यवस्था अवश्य करवाएं। 
  • विज्ञान विषय में जैसे पौधे कैसे बढ़ते हैं जीव जंतु भोजन कैसे से आप एक वीडियो के माध्यम से समझाएंगे तो बच्चे आसानी से समझ सकते हैं इसलिए ऐसा विषय को अवश्य विजुअल स्टडी करवाएं। 

  • गणित में भी बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिसमें आमतौर पर विशेष प्रकार के सामग्री का उपयोग कर सकते है। जैसे- ज्यामिति  के लिए आप अलग से बॉक्स की इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे विषय सामग्री के इस्तेमाल अधिक से अधिक करें जो बच्चे छूकर महसूस कर सके देख सके आसानी से बच्चे सीख जाते हैं।


4. अपने छात्र के साथ अध्याय को पूर्ण कीजिए(Build your lessons around your student's voices)- जी हां मिडिल स्कूल के बच्चे अब आपको शिक्षक के रूप में, ज्ञान के स्रोत के रूप में नहीं देखते हैं, उन्हें सामग्री के बारे में स्वयं राय बनाने की आवश्यकता है। इसलिए उनको सुने और उन्हीं के साथ थोड़ा-थोड़ा समझाते हुए पाठ को पूर्ण करें। 

  • इसके लिए उन्हें सोचने के लिए कोई थिंग पेपर दीजिए कहानी के विशेष पाठ के बारे में लिखने के लिए कहिए। 

  • क्योंकि पाठ को आप टुकड़ों में बांट चुके हैं तो प्रत्येक टुकड़े के प्रश्न उत्तर उनको हल करने दीजिए। 

👉How to Teach Middle School Students

5. छात्र के भावनाओं को विशेष ध्यान में रखें(Value your student's emotions)- मिडिल स्कूल के छात्र अधिकांश तकिया कारण के बजाय भावनात्मक रूप से अपने आसपास के दुनिया से संबंधित होंगे। जब विषय सामग्री की तैयारी करते हैं तो उसके भावनात्मक रूप को बिल्कुल ध्यान में रखकर ही तैयार कीजिए। 

  • भावना से संबंधित जैसे अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, जहां तक गणित में भी आप कहानी सुनाइए बच्चों को दैनिक जीवन से संबंधित कहानी उनको बताइए और उनके आसपास में होने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए अध्यापन करवाइए। 

  • आपके छात्रा के साथ आना तो रूप में जोड़ने के लिए हाथ से भी एक प्रमुख हथियार है अब अपने कक्षा में बिल्कुल कॉमेडी करते रहें ताकि बच्चे को कभी एहसास ना हो कि आप उनको समझा रहे हैं या ज्ञान दे रहे हैं बिल्कुल उनको एहसास होने ना दे। 

6. पाठ योजना तैयार करते समय विशेष ध्यान रखें(Keep your lesson plans diverse)- जी हां अब तक के जितने भी मैं ऊपर विधि बताया हूं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट जो है पाठ  योजना जब आप तैयार करते हैं तब क्या ध्यान रखना चाहिए? मेरा यह उद्देश्य है कि पाठ  योजना और शिक्षक डायरी से संबंधित हर एक पहलू को इस ब्लॉग और मेरे युटुब चैनल पर डालू और इसी से संबंधित एक कड़ी है आप हमारे साथ ऐसे ही  जुड़े रहे आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक के लिए जो आवश्यक है वह मिलेगी।

  •  पाठ योजना तैयारी करते समय आप को बच्चों के पूर्व ज्ञान को ध्यान में रखना है। 

  • ऐसे विषय सामग्री का ध्यान रखना है जो बच्चे छू सके समझ सके उनको देख सके ऐसे विषय वस्तु का इस्तेमाल होना चाहिए। 

  • प्रश्न उत्तर को भी एकदम रोचक तरीके से आप तैयार करवा सकते हैं।




मिडिल स्कूल के शिक्षक डायरी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह हिंदी माध्यम के लिए




You have to wait 75 seconds.


Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts