शिक्षक डायरी कैसे लिखें ? कक्षा 8 वी |teacher diary pdf in hindi

 कक्षा आठवी विषय विज्ञान पाठ 2 सूक्ष्म जीव मित्र एव शत्रु 


शिक्षक डायरी बनाते समय हमेशा ध्यान रखें, अपने घर में अपने विषय का विस्तार से अध्ययन करें या जब भी समय मिले, अध्याय के मुख्य बिंदुओं को समझें। 


काल खंड कक्षा विषय
1 8 वीं विज्ञान
आज हम सीखेंगे कि आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक डायरी कैसे तैयार की जाती है, हम विज्ञान और हिंदी के विषयों के बारे में विस्तार से समझेंगे।


मिडिल स्कूल के बच्चों की उम्र मिडिल एज होती है, न तो हम उन्हें छोटा बच्चा कह सकते हैं और न ही हम बालक  कह सकते हैं, इसलिए उनका दिमाग भी बीच में होता है जब आप विज्ञान की व्याख्या करते हैं तो अपने आसपास होने वाली घटनाओं को सीखने में शामिल करके विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश करें।


अध्याय 2 का पहला बिंदु सूक्ष्म जीवों के बारे में पढ़ाना है। इसे समझाने के लिए आप सबसे पहले विद्यार्थियों को कोई ऐसा जीव या वस्तु दिखाएं जिसे खुली आंखों से आसानी से देखा जा सके, फिर धीरे-धीरे उसका आकार छोटा करें, फिर एक बार  साइज़ को बहुत छोटा कर देंगे, जिसे खुली आँखों से देखना मुश्किल होगा, तब बच्चे समझेंगे कि हमें छोटी-छोटी चीज़ों को देखने के लिए माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल करना पड़ता है।


फिर आप पाठ्यपुस्तक में दिए गए उदाहरण का उपयोग करके सूक्ष्मजीवों को स्लाइड  के माध्यम से देखना सिखा सकते हैं , छात्र सूक्ष्मजीव को परिभाषित करने में सक्षम होंगे।

प्रेक्षणों से पता चलता है कि मिट्टी और पानी में बहुत से छोटे (सूक्ष्म) जीव मौजूद हैं।

सूक्ष्मजीव इतने छोटे होते हैं कि उन्हें बिना किसी यंत्र की सहायता के देखा नहीं जा सकता। इनमें से कुछ, जैसे कि कवक जो रोटी पर उगते हैं, को आवर्धक लेंस से देखा जा सकता है जबकि अन्य को माइक्रोस्कोप के बिना नहीं देखा जा सकता है। इसलिए इन्हें सूक्ष्मजीव कहते हैं। सूक्ष्मजीवों को चार मुख्य वर्गों में विभाजित किया जाता है। ये वर्ग हैं बैक्टीरिया, कवक, प्रोटोजोआ, और कुछ शैवाल।


सूक्ष्मजीव कहाँ रहते हैं?


सूक्ष्मजीव एककोशिकीय हो सकते हैं जैसे बैक्टीरिया, कुछ शैवाल, और प्रोटोजोआ, या बहुकोशिकीय जैसे कि कई शैवाल और कवक। वे बर्फीले ठंड से लेकर गर्म (गर्म) स्रोतों तक हर तरह की स्थितियों में जीवित रहे हैं। यह मरुस्थल और दलदलों में भी पाया जाता है। यह मनुष्यों सहित सभी जानवरों के शरीर के अंदर भी पाया जाता है। कुछ सूक्ष्मजीव दूसरे जीवों पर निर्भर होते हैं जबकि कुछ स्वतंत्र रूप से पाए जाते हैं। अमीबा जैसे सूक्ष्मजीव अकेले रह सकते हैं, जबकि कवक और जीवाणु समूहों में रहते हैं।






पाठ-2 सूक्ष्म जीव मित्र एवं शत्रु 
क्रमांक शिक्षण बिंदु /बच्चे क्या सीखेंगे ?
1. सूक्ष्मजीव कहां कहां पाए जाते हैं ये जानेंगे ?.
2. बर्फीले शीत मौसम से ऊष्ण झरनों तथा मरुस्थल से दलदल तक हर प्रकार के पर्यावरण में जीवित रह सकते हैं इस बात को जानेंगे
3. सूक्ष्मजीव वायु ,जल, मिट्टी एवं जंतुओं के शरीर में जाते हैं विषाणु और जीवाणु में अंतर को समझेंगे।इस अध्याय में बच्चे सूक्ष्म जीवों को सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से देखना सीखेंगे
4. इस अध्याय में जानेंगे सूक्ष्मजीव वातावरण को कैसे स्वच्छ बनाते हैं?
5. मलेरिया रोग कैसे उत्पन्न होता है? समझेंगे मिट्टी की उर्वरता कैसे बढ़ाएं? सूक्ष्मजीवों के माध्यम से इस अध्याय में बच्चे सीखेंगे


कक्षा आठवी विषय हिंदी  पाठ 2 - लाख की चूड़ियाँ


हिंदी विषय के लिए महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित है -
पुस्तक वाचन करेंगे एवं कहानी को समझेंगे।
गांव के परिवेश, वस्तु विनियम,मशीनी युग, बदलते परिवेश और मेले बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के मशीनी वस्तुओं के बारे में समझेंगे।
लाख की वस्तुओं का निर्माण भारत के किन किन राज्यों में है,लाख से चूडियों के अतिरिक्त क्या-क्या चींजे बनती है जानेंगे।
यह सीखेंगे क्यों बाजार में बिकने वाले सामानों की डिजाइनों में हमेशा परिवर्तन होता रहता है यह समझेंगे।

इस अध्याय में सभी बच्चे एकदम रोचक तरीके से आनंदित होकर कहानी सुन रहे थे। क्योंकि गांव में अक्सर होता है खिलौने वाले आते हैं तो सभी बच्चे वहां पर जमा हो जाते हैं। और देखते रहते हैं कौन-कौन खेल कौन-कौन और किन के पास पैसा नहीं है वह क्या सोचते हैं यह सारे अनुभव सभी बच्चे अपने अपने स्तर पर किए रहते हैं। तो ज्यादा कुछ इसमें दिक्कतें वाली बात नहीं थी फिर भी कुछ बच्चों को पुस्तक वाचन करने में दिक्कतें हो रही थी। उनको बार-बार अभ्यास पुस्तक वाचन करने योग बनाया  गया।

👉आप सभी के लिए खासकर के मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए विभिन्न रिसर्च और कड़ी मेहनत से मैंने यह आर्टिकल लिखा है एक बार आप जरूर पढ़िए कि आप मिडिल स्कूल के बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं मिडिल स्कूल के बच्चों को आप कैसे पढ़ा सकते हैं जानने के लिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें-click here

class 8th pdf

हमारे साथ जुड़े फ्री में पीडीऍफ़ के लिए टेलीग्राम



 

You have to wait 90 seconds.


Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts