मासिक तनख्वाह से कैसे पैसा बचत करें | how to save Money From Salary|

नमस्कार शिक्षक साथियों आज के इस पोस्ट में हम पैसा सेविंग(save Money) के बारे में चर्चा करेंगे। हम में से बहुत सारे शिक्षक साथी प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं और बहुत सारे शिक्षक साथी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। मैं यहां बात करूंगा 10,000/ सैलरी(Salary) वालों के लिए कि आपने सैलरी से पैसा बचत कैसे कर सकते हैं (how to save Money From Salary)


नीचे दिए गए टेबल में कुछ बेसिक सेविंग बिंदुओं को बताया गया है आगे चलकर विस्तार से हम चर्चा करेंगे एवं उपाय भी जानेंगे और इससे बेहतर और कैसे सेविंग कर सकते हैं 

मासिक तनख्वाह से कैसे पैसा बचत करें (how to save Money From Salary)


पैसा बचत करने के निम्नलिखित उपाय आप कर सकते हैं-

1.रोटी ,कपड़ा, मकान में आप कुछ कम पैसा सेविंग(save Money) तो नहीं कर सकते लेकिन कोशिश कीजिए कि ऐसे सामग्री का उपयोग हो जो लंबे समय तक चले महीना भर चले ऐसे खाद्य पदार्थ का उपयोग करें। 

घर का खर्चा संभालने की जिम्मेदारी पत्नियों की होती है इसलिए उनको इस पोस्ट के बारे में बताइए या उनको दिखाइए और समझाइए। क्योंकि यदि आप योजनाबद्ध तरीके से कोई भी काम करते हैं तो कभी असफल नहीं होते हैं इसलिए आर्थिक आजादी चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी चिंजो ध्यान  होगा।


2.अन्य खर्च में मोबाइल रिचार्ज या कभी कोई मेहमान आ जाए तो उसमें जो खर्च होता है गैस बिजली यह तो जरूरी खर्चा है आपको कर नहीं है फिर भी आप कोशिश कीजिए पैसा बचत करने की योजनाबद्ध तरीके से जैसे घर में तीन मोबाइल है तो आप नेट पैक किसी एक मोबाइल पर डालकर वाईफाई कनेक्शन के माध्यम से आप तीनों इंटरनेट के फायदा उठा सकते हैं। जहां जरूरी हो वही बिजली का उपयोग कीजिए।


3. जो पैसा बच गया है उसे आप निवेश किस प्रकार से करेंगे ताकि भविष्य में आप आर्थिक रूप से आजाद हो सके। आज मैं आपको ऐसे विधि बताने वाला हूं जिसका नाम आप सुने होंगे लेकिन कभी उपयोग नहीं किया होंगे शेयर मार्केट के बारे में आप अपने मोबाइल से जीरोधा में एक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और आप अपने मोबाइल से ही आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं। ₹2000 आपको एक ही स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना है निफ़्टी बीस 1 इंडेक्स स्टॉक है इस पर आप निवेश कर सकते हैं आपको 30 साल में अच्छा रिटर्न मिल सकता है जैसे जैसे आपकी आय बढ़ती है तो आप निवेश को और बढ़ा सकते हैं। यदि आप थोड़ा रिस्क लेना चाहते हैं तो अच्छा रिसर्च करके म्यूचुअल फंड में भी आप निवेश कर सकते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन है या इंडेक्स फंड पर निवेश कर सकते हैं या फिर म्युचुअल फंड पर निवेश कर सकते हैं। 2000 में से आपको 1000 ऐसे स्टाक को लेना है जो 1 महीने में आपको अच्छा रिटर्न दे तो आप nifty50 के ही स्टॉक में लगाइए और जो इनकम होता है उसे आप अपने इन्वेस्टमेंट करिए।

नीचे दिए गए टेबल में देखिए आप 30 साल में कितना रिटर्न ले सकते हैं यदि आप 1000 हर महीने जमा करते हैं इंडेक्स फंड पर तो-



सारांश

साथियों आर्थिक आजादी पाना बहुत कठिन काम है लेकिन यह असंभव नहीं है यदि आप दृढ़ निश्चय करते हैं तो मनी सेविंग करके और अपना एक्स्ट्रा एफर्ट लगाकर आप अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

साथियों यदि आपके पास कोई बिजनेस शुरू करने के लिए या कोई काम शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो आप 0 पैसे से भी काम कर सकते हैं।ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही शानदार तरीका है आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके यूट्यूब, ब्लॉगिंग, या सीजनल कोई धंधा शुरू कर सकते हैं। जिससे आपकी आमदनी अच्छा हो सकता है सिग्नल धंधा के लिए आपको अधिक पैसों की जरूरत नहीं होती है। आप अपने इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल करके शुरू कर सकते हैं बाद में जब अच्छा इनकम हो तो आप कोई अच्छा से धंधा शुरू कर सकते हैं। यदि आप शिक्षक ही कार्य में है तो ऑनलाइन पढ़ाई कराने का सबसे आसान तरीका है। यूट्यूब आप उस पर अपने विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी डालिए और अच्छा खासा कमा   सकते हैं ।


You have to wait 50 seconds.


Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts