11th physics chapter 1 Teacher Diary

 

शिक्षक डायरी कैसे लिखे? कक्षा ग्यारहवीं विषय भौतिक




नमस्कार शिक्षक साथियों आज के ब्लॉग में हम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए शिक्षक डायरी कैसे तैयार करें चर्चा करेंगे 


teacher diary


👇
कक्षा दिनॉंक विषय
11 वी 12/07/2022 भौतिक

शिक्षक डायरी में क्या लिखना चाहिए वीडियो में भली-भांति जानकारी दी गई है इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक्स्ट्रा जानकारी आपके अध्याय के बारे में दिया जा रहा है यह आपके अध्यापन कार्य के लिए उपयोगी साबित होंगे। 

इस अध्याय में शिक्षक निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें शिक्षक डायरी तैयार करते समय अपने संस्था प्रमुख को इन बिंदुओं के आधार पर शिक्षक डायरी संप्रेषित कीजिए- 

भौतिकी का संबंध प्रकृति के मूल नियमों तथा उनकी विभिन्न परिघटना ओं में अभिव्यक्ति के अध्ययन से है यानी कि प्रकृति में या प्राकृतिक रूप से होने वाली घटनाओं को चरणबद्ध तरीके से अध्ययन करना ही भौतिकी कहलाती है। 


भौतिकी की विभिन्न शाखाओं में योगदान कई प्रकार से है परीक्षा की दृष्टि से भौतिकी का समाज से संबंध अक्सर पूछा जाता है। इसलिए इस टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करें अपने कक्षा में जैसे भौतिकी तथा प्रौद्योगिक परस्पर संबंधित है। कभी  प्रौद्योगिकी भौतिक को नवीन जन्म देती है । तो किसी अन्य समय पर भौतिकी नवीन प्रौद्योगिकी का जनन करती है दोनों का समाज पर प्रत्यक्ष प्रभाव है। 


प्रकृति में मूल रूप से जो बल है उनके बारे में विस्तार से चर्चा करना जैसे गुरुत्वाकर्षण बल, विद्युत चुंबकीय बल, नाभिकीय बल 



शिक्षक साथी ध्यान देंगे निर्धारित समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कराना विषय शिक्षक की जिम्मेदारी होती है। हायर सेकेंडरी स्कूल में बहुत सारे टॉपिक ऐसे होते हैं जो एक दूसरे के साथ को रिलेटिव रहते हैं तो हम हर टॉपिक को विस्तार से चर्चा नहीं कर सकते हैं अगर हम ऐसा करने लगे तो हमारा कोर्स निर्धारित समय पर कंप्लीट नहीं हो पाएगा। इसलिए हाई स्कूल हायर सेकेंडरी में पढ़ाते समय कोर्स पूरा करने का शेड्यूल या प्लानिंग अवश्य बना लीजिए। आजकल सभी राज्यों में पाठ्यक्रम विभाजन से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग को पहले से ही अवगत कराई जाती है।



अध्यापन बिंदु
भौतिकी क्या है?
 भौतिक के विभिन्न शाखाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना।
 प्रौद्योगिकी तथा समाज से भौतिकी की संबंध के बारे में अध्ययन करना।
 भारत के प्रमुख भौतिकविदों नाम एवं उनके कार्य/ योगदान के बारे में अध्ययन करना।
 प्रकृति में मूल बल के रूप में कौन-कौन से इसके बारे में विस्तार से अध्ययन करना।

Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts