CBSE Exam 2022 Date: 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम? बोर्ड ने दी यह जरूरी सूचना

 

CBSE Exam 2022 Date: 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम? बोर्ड ने दी यह जरूरी सूचना

आपके पास भी इस संबंध में व्हाट्सएप में न्यूज़ आया होगा सीबीएससी के तरफ से टाइम टेबल जारी किया गया है तो आइए समझते हैं कब से है आपके बच्चों का परीक्षा और कौन-कौन से क्या टाइम टेबल है वह देखेंगे


CBSE Date Sheet 2022 के संबंध में जरुरी सुचना 

  • CBSE Date Sheet 2022 जारी हुई या नहीं बोर्ड ने दी सुचना ।

  • डेट शीट पर करनी होगी जरुरी चेक ।

  • फर्जी डेट शीट पर दावा CBSE Date Sheet 2022 इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा।

सोशल मीडिया पर कई दिनों से ट्रेंड  हो रहा है। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा 15 तारीख से शुरू होंगी करके आज आधिकारिक तौर पर ट्विटर पर जानकारी दिया गया है। कि जो ट्रेंडहो रहा है डेट शीट फर्जी है। और अभी परीक्षा समय सारणी आधिकारिक तौर पर कोई जारी नहीं हुआ है।


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टर्म 1 के लिए एक फर्जी सीबीएसई डेटशीट 2022 तेजी से वायरल हो रही है। जिनमें यह भी दावा किया गया है कि 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई टर्म 1 की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की है कि डेटशीट फर्जी है और बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑरिजनल सीबीएसई परीक्षा तिथि पत्र 2022 पीडीएफ जारी करेगा।



Previous Post
Next Post

Bisau Ram Netam is a Government Teacher. He holds a Master's degree in Mathematics. For three years, Bisau has been teaching people personal finance online.

Related Posts