छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
इंटरनेट में ऐसे बहुत सारे जानकारी उपलब्ध है लेकिन प्रॉपर तरीका और सही, सटीक जानकारी कहीं उपलब्ध नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे हैं अधिकारिक तौर पर आप अपने विद्यालय में प्राचार्य महोदय से कैसे छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से आज के ब्लॉग में आप सीखेंगे।
"आवेदन पत्र कैसे लिखे"(how to write leave letter in hindi)
आवेदन पत्र के प्रकार अलग-अलग होते हैं हम यहां पर आधिकारिक पत्र के बारे में चर्चा करेंगे सरकारी स्कूल, या निजी स्कूल में कैसे एक शिक्षक अपने प्राचार्य से, प्रधान पाठक से अवकाश प्राप्त कर सकते हैं। सर्वप्रथम ऊपर के सेक्शन में प्रति लिखने के बाद पूर्ण विराम लगाना आवश्यक है इस बात का अवश्य ध्यान रखें। फिर आप अपने संस्था प्रमुख को आदर देते हुए आदर बोधक शब्दों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं जैसे श्रीमान, श्रीमती प्राचार्य महोदय/ प्राचार्य महोदया जी, फिर आपको पूर्ण विराम लगाना है इससे आपके लिखावट में और भी अधिक इंपैक्ट डालेगा।
फिर आप अपने संस्था के पता लिख सकते हैं। यदि शॉर्टकट में लिखे तो बहुत ही अच्छा रहेगा जैसे उदाहरण में देना चाहूंगा यदि आपके विद्यालय का नाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है तो इसे आप शा.उ.मा.वि.रायपुर (अपने स्कुल का नाम ) लिख सकते हैं।
"आवेदन पत्र लिखने का तरीका" (how to write letter writing in hindi)
आवेदन पत्र के लिए आप a4 साइज के कोरा पेपर का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। क्योंकि आधिकारिक तौर पर a4 साइज के पेपर कोरा पेपर ज्यादा इस्तेमाल होता है। जैसे लाइन वाली पेपर में मार्जिन होती है उसी प्रकार से मार्जिन के आकार में आपको पेपर को सबसे पहले मोड़ लेना है। मोड़ने के बाद सबसे शीर्ष में प्रति लिखना है जैसे ऊपर बताया गया है ऊपर के सेक्शन किस प्रकार से लिखना है प्रॉपर तरीके से आपको लिखना है।
"छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिन्दी में"(how to write leave letter in hindi)
नीचे दिए गए उदाहरण के आधार पर आपको प्रॉपर तरीके से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है।
विषय लिखते समय ध्यान रखें ऊपर सेक्शन में अब प्रति लिखे हैं उसी के बराबर आपको विषय लिखना है। फिर श्रीमान आप जो लिखे हैं उसी के सीधे में आपको विषय के अगले सेंटेंस को शुरू करना है इस बात का पोस्ट ध्यान रखें। इन छोटी-छोटी बातों कोई आपको नहीं बताते हैं बहुत सारे ऐसे हिंदी की ग्रामर पुस्तक हैं उसमें भी लेखक के द्वारा गलती किया गया है और वही गलत ही आज तक चले आ रहे हैं आप एक शिक्षक है आप अपने स्कूल में प्रॉपर तरीके से आवेदन लिखने के तरीके को समझाइए। विषय लिखते समय आपको ध्यान रखना है जैसे कि उदाहरण में दिया गया है एकदिवसीय आकस्मिक अवकाश बाबत! यदि आप इस वाक्य का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह लिखने की आवश्यकता नहीं है कि 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऑफिशियल तरीके में आपको बाबत शब्द के इस्तेमाल करना चाहिए कि ज्यादा अच्छा होता है।
जब आप महोदय लिखना शुरू करेंगे तो आप को ध्यान में रखना है प्रति विषय महोदय यह तीनों एक ही चीज में होना चाहिए।
महोदय के बाद आपको पूर्ण विराम लगाना है फिर उसके जस्ट नीचे जहां महोदय खत्म होती है उसके बाद से आपको अगली लाइन लिखना है जैसे विषयांतर्गत या जो भी आप लिखना चाहे इसमें आपके प्रॉपर कारण को बताना है। क्यों आपको छुट्टी चाहिए शब्दों का इस्तेमाल करके आप अधिक मीनिंग फुले बातें बता सकते हैं आपको घुमा फिरा कर लिखने की आवश्यकता नहीं है उचित शब्दों का इस्तेमाल कीजिए और लिमिट शब्दों का ही प्रयोग करें।
"छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें स्टेप बाय स्टेप बताएं"(how to write leave letter in hindi)
जब आप अतः लिखेंगे इस बात का ध्यान रखें जैसे ही आपका महोदय शब्द खत्म हुआ है उसी सीट में आपको आता है लिखना है इस बात का ध्यान रखें उदाहरण के लिए जो आवेदन दिया गया है आप इसी आधार पर आप आवेदन पत्र प्रॉपर तरीके से लिखें। फिर धन्यवाद कहां पर लिखना है उसका भी उदाहरण में दिया गया है उसी के आधार पर आपको लिखना है दिना फिर आप प्रार्थी यह सब लिखने के तरीके हैं। वह बताया गया है उदाहरण है क्योंकि उन सभी का महत्व होता है इसलिए आप उनको उन्हीं जगह में लिखिए जगह क्यों खाली छोड़ा जाता है। यह आपको वीडियो में भी विस्तार से समझाया गया है। और अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखिए और अच्छा लगे तो अपने शिक्षक साथियों तक इस पोस्ट को व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से शेयर कीजिए। बहुत-बहुत धन्यवाद!
